एतद्वारा सूचित किया जाता है कि एलएल०बी० प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, बी०ए०एलएल०बी०, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष के ऐसे परीक्षार्थी जो Aggregate से अनुत्तीर्ण रहे हैं तथा गत माह में पुनः परीक्षा सम्मिलित नहीं हो पाये हैं तथा त्रुटिवश महाविद्यालयों द्वारा अग्रेतर कक्षाओं में प्रवेश दे दिये गये है, को छात्रहित के दृष्टिगत माननीय कलुपति जी के आदेश दिनांक 08.07.2024 के अनुपालन में मुख्य परीक्षा के साथ पूर्व वर्ष की पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गयी है। सम्बन्धित छात्र/छात्राऐं अपने पुनः परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 11.07.2024 तक पूरित कर सकते हैं। समस्त अर्ह छात्र-छात्रायें जो उक्त परीक्षाओं हेतु आवेदन पत्र पूरित करना चाहते है वह दिनांक 11.07.2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर सम्बन्धित कालेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करना सुनिश्चित करें।
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि एलएल०बी० प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, बी०ए०एलएल०बी०, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष के ऐसे परीक्षार्थी जो Aggregate से अनुत्तीर्ण रहे हैं तथा गत माह में पुनः परीक्षा सम्मिलित नहीं हो पाये हैं तथा त्रुटिवश महाविद्यालयों द्वारा अग्रेतर कक्षाओं में प्रवेश दे दिये गये है, को छात्रहित के दृष्टिगत माननीय कलुपति जी के आदेश दिनांक 08.07.2024 के अनुपालन में मुख्य परीक्षा के साथ पूर्व वर्ष की पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गयी है। सम्बन्धित छात्र/छात्राऐं अपने पुनः परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 11.07.2024 तक पूरित कर सकते हैं।
समस्त अर्ह छात्र-छात्रायें जो उक्त परीक्षाओं हेतु आवेदन पत्र पूरित करना चाहते है वह दिनांक 11.07.2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर सम्बन्धित कालेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करना सुनिश्चित करें।
posted on : 10-Jul-2024