आवश्यक सूचना एलएलबी पाठ्यक्रम की दिनांक 5 /8/.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि जनपद आगरा में कैलाश मेल स्थानीय अवकाश के दृष्टिगत परीक्षा की तिथि विस्तारित की जाती है अब दिनांक 5/8/.2024 की परीक्षा की उक्त परीक्षाएं नवीन परिवर्तित तिथि 9/ 8/2024 को यथावत आयोजित होगी जिसका विवरण निम्नवत है

- posted on Aug, 03 2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि एलएल०बी० प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, बी०ए०एलएल०बी०, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष के ऐसे परीक्षार्थी जो Aggregate से अनुत्तीर्ण रहे हैं तथा गत माह में पुनः परीक्षा सम्मिलित नहीं हो पाये हैं तथा त्रुटिवश महाविद्यालयों द्वारा अग्रेतर कक्षाओं में प्रवेश दे दिये गये है, को छात्रहित के दृष्टिगत माननीय कलुपति जी के आदेश दिनांक 08.07.2024 के अनुपालन में मुख्य परीक्षा के साथ पूर्व वर्ष की पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गयी है। सम्बन्धित छात्र/छात्राऐं अपने पुनः परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 11.07.2024 तक पूरित कर सकते हैं। समस्त अर्ह छात्र-छात्रायें जो उक्त परीक्षाओं हेतु आवेदन पत्र पूरित करना चाहते है वह दिनांक 11.07.2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर सम्बन्धित कालेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करना सुनिश्चित करें।

- posted on Jul, 10 2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि स्नातक/ LL.B परास्नातक पाठ्यक्रम में सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024- 25 में प्रवेश लेने हेतु वेब पंजीकरण कराया जा रहा था, मा० कुलपति जी की स्वीकृति उपरान्त अन्तिम तिथि को विस्तारित करते हुये दिनांक 20.07.2024 किया जाता है।

- posted on Jul, 08 2024

Regarding Examination Schedule of LLB IST IIND IIIRD YEAR START 16 JULY 2024 Examination Schedule of LL.B. I, II & III Year Main/Ex-Students Examination 2023-2024 NOTE-- 1. उक्त परीक्षा वहुविकल्पीय प्रश्नपत्र (ओ०एम०आर०शीट) पर आधारित होगी। 2. प्रत्येक विषय / प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी। जिसमें परीर्थी को किन्हीं 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्र हल करने की समयावधि 02 घंटे होगी परीक्षा कार्यक्रम आप सभी डाउनलोड में देखसकते हे

- posted on Jul, 05 2024

Examination Programme of B.Ed. It (Batch 2023-25) and IInd Year (Batch 2022-24) (Main/Ex-Students) 1. यह परीक्षा कार्यकम बी.एड. न्यू कोर्स (दो वर्षीय पाठ्यकम) संस्थागत / भूतपूर्व प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए लागू होगा। 2. प्रत्येक विषय / प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी। जिसमें परीक्षार्थी को किन्हीं 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्र हल करने की समयावधि दो घण्टे होगी। 3. BD-106 (षष्ठम प्रश्न-पत्र) की परीक्षा में परीक्षार्थी को दोनों प्रश्नपत्रों में प्रत्येक प्रश्नपत्र प्रति प्रश्नपत्र में किन्हीं 100 प्रश्नों में से 50 का उत्तर देना होगा। जिसकी समयावधि दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक (तीन घण्टे) की होगी। 4. यह कार्यक्रम काउन्सिलिंग से प्रवेशित परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।

- posted on Jul, 05 2024

Regarding Examination Schedule of LLB IST IIND IIIRD YEAR START 16 JULY 2024

- posted on Jul, 05 2024

D.PHARMA EXAM FORM

- posted on Mar, 14 2024